Loading election data...

Jharkhand News : विनोबा भावे विवि में ऑफलाइन कक्षाएं बंद, अब परीक्षा भी होगी ऑनलाइन

23 मार्च 2020 से लेकर 28 फरवरी 2021 तक विभाग में ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी. दो मार्च 21 से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की गयी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए नौ अप्रैल से ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गयी. विभावि में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन ली जायेगी. प्रायोगिक कक्षा आवश्यकतानुसार ऑफलाइन चलायी जायेगी. विभावि में नयी गाइड लाइन के अनुसार सभी पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी को परिसर में प्रवेश पाने के लिए परिचय-पत्र दिखाना जरूरी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2021 1:41 PM

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : विभावि में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नयी गाइडलाइन जारी की गयी है. पठन-पाठन सहित शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. विभावि में ऑफलाइन कक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. विभावि परिसर, स्व-वित्त पोषित पाठ्यक्रम, संबद्धता प्राप्त कॉलेज एवं अंगीभूत कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलेगी. सभी विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष, निदेशक व प्राचार्य को दिशा निर्देश दिया गया है कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होगी.

23 मार्च 2020 से लेकर 28 फरवरी 2021 तक विभाग में ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी. दो मार्च 21 से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की गयी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए नौ अप्रैल से ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गयी. विभावि में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन ली जायेगी. प्रायोगिक कक्षा आवश्यकतानुसार ऑफलाइन चलायी जायेगी. विभावि में नयी गाइड लाइन के अनुसार सभी पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी को परिसर में प्रवेश पाने के लिए परिचय-पत्र दिखाना जरूरी किया गया है.

यदि परिसर में विशेष कार्य से विद्यार्थी आते हैं, तो उन्हें भी परिचय पत्र दिखाना होगा, तभी विवि में प्रवेश मिलेगा. विभावि में नयी गाइड लाइन के अनुसार विभावि कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय के अनुसार कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. पीजी विभाग व कॉलेज के भी कार्यालय में शिक्षक एवं कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे.

विभावि कार्यालय, पीजी विभाग, स्व वित्त पोषित विभाग व कॉलेज में एसओपी का पालन जरूरी किया गया है. विभावि ने निर्देश दिया है की सरकार द्वारा समय समय पर जो भी गाइड लाइन जारी किया जायेगा, उसका पालन करना जरूरी है

स्नातक की परीक्षा अप्रैल अंत में: परीक्षाओं का दौर अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर पांच एवं तीन की अॉफलाइन परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version