विभावि में अब ऑफलाइन कक्षाएं एक मार्च से चलेगी, इन आदेशों का अनुपालन करना होगा जरूरी

विनोबा भावे विवि में ऑफलाइन कक्षाएं एक मार्च से चालू होगा. इसे लेकर कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में बैठक हुई. कुलपति ने कहा कि एक मार्च से सभी शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ होगी. सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना है. सभी प्राचार्य एवं निदेशक कक्षा को संचालन करेंगे. पहली पाली आठ से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली एक बजे से पांच बजे तक चलायी जायेगी. साथ ही कॉलेज एवं विभागों को नैक की तैयारी के लिए निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2021 2:20 PM

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : विभावि में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक मंगलवार को कुलपति कक्ष में प्रो मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में हुई. पीजी में अॉफलाइन कक्षा एक मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया गया. कक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली आठ से 12 बजे तक और दूसरी पाली एक बजे से पांच बजे तक होगी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

कॉलेज में भी ऑफलाइन कक्षा एक मार्च से:

विनोबा भावे विवि में ऑफलाइन कक्षाएं एक मार्च से चालू होगा. इसे लेकर कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में बैठक हुई. कुलपति ने कहा कि एक मार्च से सभी शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ होगी. सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना है. सभी प्राचार्य एवं निदेशक कक्षा को संचालन करेंगे. पहली पाली आठ से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली एक बजे से पांच बजे तक चलायी जायेगी. साथ ही कॉलेज एवं विभागों को नैक की तैयारी के लिए निर्देश दिया.

मार्खम कॉलेज में एक से ऑफलाइन कक्षाएं

हजारीबाग. मार्खम कॉलेज में एक मार्च से ऑफलाइन कक्षा को लेकर विवेकानंद सभागार में बैठक हुई. प्राचार्य डॉ विमल कुमार मिश्र ने कहा कि सभी ऑफलाइन कक्षा कोविड-19 सुरक्षा मानक को ध्यान में रखते हुए संचालित की जायेगी. यूजीसी के दिशा निर्देश के तहत विद्यार्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए कक्षाएं दो पालियों में संचालित की जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version