Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग सदर अस्पताल का डाटा मैनेजर गिरफ्तार, एसीबी ने 4 हजार रिश्वत लेते दबोचा

पीड़ित जागेश्वर महतो ने 22 सितबंर 2021 को असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग कार्यालय में क्लिनिक का रिन्यूअल कराने के लिये डाटा मैनेजर दिवाकर को आवेदन दिया था. डाटा मैनेजर ने उससे पांच हजार रूपये घूस की मांग की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 4:40 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग सदर अस्पताल के जिला डाटा मैनेजर दिवाकर अंबष्ठ को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को 4000 रूपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. डाटा मैनेजर दिवाकर ने बरही के गोरियाकर्मा निवासी जागेश्वर महतो से आयुर्वेदा मेडिकल जेपी क्लीनिक का रिन्यूअल कराने के नाम पर पांच हजार घूस की मांग की थी.

पीड़ित जागेश्वर महतो ने 22 सितबंर 2021 को असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग कार्यालय में क्लिनिक का रिन्यूअल कराने के लिये डाटा मैनेजर दिवाकर को आवेदन दिया था. डाटा मैनेजर ने उससे पांच हजार रूपये घूस की मांग की थी. वह घूस की राशि नहीं देना चाह रहा था. इसलिए उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की थी.

Also Read: Indian Railways News : झारखंड में फर्जी आईडी से रेल टिकट बुकिंग का खुलासा, एक युवक हिरासत में

एसीबी के डीएसपी विजय शंकर ने शिकायत के बाद मामले की जांच करायी. जांच में ये मामला सही पाया गया. मामला सही पाये जाने के बाद डीएसपी ने ट्रैप टीम का गठन किया. इसके बाद एसीबी की ट्रैप टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डाटा मैनेजर दिवाकर को 4000 रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. डाटा मैनेजर के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

Also Read: Jharkhand News : गोलियों की तड़तड़ाहट व बम धमाकों से दहल उठा झारखंड के धनबाद का सिजुआ इलाका, ये है वजह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version