Jharkhand News : हजारीबाग के लोग औद्योगिक नगरी बसाने के लिए प्रशासन को दिया प्रस्ताव, देंगे इतने एकड़ जमीन
औद्योगिक नगरी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: हजारीबाग-बरही जीटी रोड एनएच-33 इटखोरी मोड़ से आठ किमी पश्चिम में गारु कुरहा गांव स्थित है. गांव के तीन ओर दक्षिण, पश्चिम और उत्तर में बराकर नदी बहती है. यहां सालो भर पानी का बहाव रहता है. इस गांव से रेलवे लाइन कोडरमा-हजारीबाग-रांची परिचालन है. इटखोरी मोड़ से इटखोरी तक फोर लाइन सड़क प्रस्तावित हैं.
Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड अंतर्गत गारु कुरहा गांव के लोगों ने 2000 एकड़ जमीन देकर औद्योगिक नगरी बसाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है. यह भूखंड गारु कुरहा के ताराटांड़, मनोराटांड़ एवं मंझराहीगढ़ा में है. बरही को औद्योगिक नगरी बसाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की ओर से रद्द करने के बाद यहां के ग्रामीणों ने यह प्रस्ताव केंद्र व राज्य सरकार को भेजा है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बरही जीटी रोड के समीप बरही इंडस्ट्रियल एरिया को औद्योगिक नगरी बनाने का प्रस्ताव दिया था.
औद्योगिक नगरी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: हजारीबाग-बरही जीटी रोड एनएच-33 इटखोरी मोड़ से आठ किमी पश्चिम में गारु कुरहा गांव स्थित है. गांव के तीन ओर दक्षिण, पश्चिम और उत्तर में बराकर नदी बहती है. यहां सालो भर पानी का बहाव रहता है. इस गांव से रेलवे लाइन कोडरमा-हजारीबाग-रांची परिचालन है. इटखोरी मोड़ से इटखोरी तक फोर लाइन सड़क प्रस्तावित हैं.
इस गांव में जमीन ग्रामीण उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. पूरी जमीन का नक्शा और भौगोलिक बनावट से संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय व राज्य उद्योग मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक हजारीबाग डीसी समेत आलाधिकारियों को दिया गया है.
रेलवे स्टेशन व यार्ड प्रस्तावित: पर्यटकों व क्षेत्र के लोगों को सुविधा दिलाने के लिए रेलवे विभाग ने गारु कुरहा गांव में रेलवे स्टेशन व यार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया है. 29 जनवरी 2017 को धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य यातायात निरीक्षक एके सिंह ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया था. रेलवे स्टेशन बनने से भ्रदकाली और अन्य पर्यटन स्थल के विकास की संभावनाएं बढ़ जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon