रांची : झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में प्रशिक्षक के पद से रिटायर्ड आइपीएस अमरनाथ मिश्र और नवीन कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है. इसके साथ उनकी संविदा भी समाप्त कर दी गयी है. इससे संबंधित आदेश झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक ने जारी कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि गृह विभाग द्वारा 19 मार्च और आइजी ट्रेनिंग द्वारा 24 मार्च को जारी निर्देश के बाद दोनों को प्रशिक्षक के रूप में रखा गया था.
दोनों रिटायर्ड अधिकारियों ने मेस नंबर वन में आवंटित कमरे का किराया एक फरवरी और 21 मार्च से अब तक नहीं जमा किया है. मेस नंबर वन के प्रभारी इंस्पेक्टर पार्थ सारथी मजूमदार और हवलदार विजय कुमार सिंह द्वारा बकाया किराया दोनों से बार-बार मांगा गया, लेकिन उनलोगों ने नहीं दिया.
इसके साथ ही उदंडता पूर्वक बोले कि जब तक पुरानी उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक वे किराया जमा नहीं करेंगे. आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि दोनों रिटायर्ड अधिकारियों को निर्धारित वेतन के साथ आवास भत्ता भी दिया जा रहा था.
posted by : sameer oraon