दारू और टाटीझरिया में जंगली हाथियों का उत्पात, हाथियों ने 12 घंटे के अंदर दो को कुचल कर मार डाला
बांकुड़ा से बुलाये गये विशेषज्ञ: ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से बांकुडा से विशेषज्ञों को बुलाया गया है. टीम के सदस्य हाथी को भगाने का काम कर रहे हैं. रेंजर विजय कुमार सिंह के निर्देश पर वनपाल रामनंदन के नेतृत्व में टीम जंगली हाथियों को भगाया जा रहा है.
Jharkhand News, Hazaribagh News : हजारीबाग जिला के दारू और टाटीझरिया प्रखंड में जंगली हाथियों ने 12 घंटा के अंदर दो ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला. जिन ग्रामीणों को कुचला गया, उनमें दारू के चिरुवां गांव निवासी महावीर साव उर्फ लुतर साव (70) पिता-स्व खुशन साव और टाटीझरिया के केसुडा निवासी सरस्वती देवी (65) पति-महादेव राम शामिल हैं. पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
बांकुड़ा से बुलाये गये विशेषज्ञ: ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से बांकुडा से विशेषज्ञों को बुलाया गया है. टीम के सदस्य हाथी को भगाने का काम कर रहे हैं. रेंजर विजय कुमार सिंह के निर्देश पर वनपाल रामनंदन के नेतृत्व में टीम जंगली हाथियों को भगाया जा रहा है.
फसलों को पहुंचाया नुकसान:
हाथियों ने चिरूवां गांव में तीन एकड़ में लगी गेहूं और आम की बागवानी को नष्ट कर दिया. वहीं कृष्णा प्रसाद, राममोहन, शंभु साव, सुखदेव साव, महावीर साव, गोर्वधन साव, राजकुमार कुशवाहा आदि के घरों की चहारदीवारी तोड़ दी. वहीं लक्ष्मी साव, प्रदीप साव, छोटन साव, गोवर्धन साव, राजकुमार कुशवाहा की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.
Posted By : Sameer Oraon