झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन कार्यकारिणी की बैठक
हजारीबाग.
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को झील परिसर में हुई. इसमें 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मीडिया प्रभारी मधुसूदन कुमार सिंह ने बताया एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, अन्य राज्य के कर्मियों की तरह शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, चार बड़े शहर की तरह राज्य के सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू करने, केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा देने, 300 दिनों से अधिक संचित उपार्जित अवकाश के उपभोग की अनुमति देने, सेवा नियमावली में लाभ लेने व कर्मचारी विरोधी संशोधन को रोकने, राज्य के सभी विभागों के लिपिक संवर्ग की सेवा नियमावली में एकरूपता करने, समस्त राज्य कर्मियों को प्रशासनिक सेवा की सीमित परीक्षा में बैठने की अनुमति देने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में प्रोन्नति देने व संविदा/आउटसोर्सिंग से नियुक्ति व निजीकरण को रोकने जैसी मांगों पर विचार कर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, रंजीत वर्मा, किशोरी महतो, गणेश प्रसाद, अख्तरी बेगम, नीलू कुमारी, अशोक यादव, अनूप मेहता, हरेंद्र कुमार, अमित राम रोशन मरांडी सहित सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुसा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा एवं कटकमसांडी प्रखंड के अध्यक्ष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है