बारिश के बीच हजारीबाग और पश्चिमी सिंहभूम में कैसे निकली रथ यात्रा? विधायक अंबा प्रसाद भी हुई शरीक
पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में सबसे पहले मंदिर परिसर की साफ सफाई की गयी. इसके बाद गंगा जल का छिड़काऊ करने के बाद पंडित जगदीश चंद्र ठाकुर और भरतभूषण (टुला) मिश्रा विधिवत पूजा अर्चना की गयी
हजारीबाग के बड़कागांव और पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में मंगलवार को धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. इस दौरान दोनों जगहों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. सुबह से ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी थी. हजारीबाग के बड़कागांव में विधायक अंबा प्रसाद ने सबसे पहले रथ खींचने की शुरुआत की. वे यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी. वहीं, बंदगांव में शाम पांच बजे धार्मिक अनुष्ठान के तहत छौंरा पौंरा का विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस दौरान भगवान जगन्नाथ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा था.
बंदगांव में कैसे हुई पूजा अर्चना
पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में सबसे पहले मंदिर परिसर की साफ सफाई की गयी. इसके बाद गंगा जल का छिड़काऊ करने के बाद पंडित जगदीश चंद्र ठाकुर और भरतभूषण (टुला) मिश्रा विधिवत पूजा अर्चना की गयी. इसके बाग प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ के सिंहासन में बैठाकर रथ को खींचा गया. परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं द्वारा लड्डू का भोग चढ़ाकर भक्तों के बीच फेंका गया. बुधवार को 21जून को प्रभु जगरन्नाथ अपने मौसी बाड़ी पहुचेंगे. इसे लेकर मौसीबाड़ी पुरनाडीह में भक्तों ने विशेष तैयारी की है. शाम को बडोदान्डो में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
बड़कागांव में कैसे हुआ आयोजन
हजारीबाग के बड़कागांव में झमाझम बारिश हुई लेकिन भक्तों के उल्लास में कोई कमी नजर नहीं आयी. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने भी भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समर्द्धि के लिए प्रार्थना की. उनके साथ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, कांग्रेस के जिला पंकज गुप्ता, मनोज गुप्ता पिंटू गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता भी थे. बता दें कि भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का कपाट अहले सुबह 5 बजे खोल दिया गया. मेले में खाद्य सामग्री समेत मनोरंजन के कई स्टॉल लगाये गये थे.