किसानों की हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी : भुवनेश्वर
झारखंड राज्य किसान सभा मांग दिवस दो सितंबर को मनाया जायेगा.
हजारीबाग.
झारखंड राज्य किसान सभा मांग दिवस दो सितंबर को मनाया जायेगा. इसमें किसानों के साथ हो रहे अन्याय व किसानों की उपजाई फसल की दर निर्धारित करने, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, भूमि अधिग्रहण, कोल आवंटन, जोत कोड आबाद वाले गैर मजरूआ जमीन की रसीद पर लगी रोक को हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. हजारों किसान शामिल होकर इस आंदोलन को सफल बनायेंगे. किसानों के आंदोलन पर किसानों की मांग पर झारखंड सरकार थोड़ी भी चिंतित नहीं है. बड़कागांव के गोंदलपूरा, चतरा के सिंहपुर कठौतिया में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन झारखंड सरकार इस पर किसी प्रकार का कोई कार्य करने में ध्यान नहीं दे रही है. यह जानकारी हजारीबाग के पूर्व सांसद सह झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रेस वार्ता में दी. रैली व सभा का नेतृत्व झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीआई राज्य महासचिव सह प्रदेश सचिव झारखंड किसान सभा महेंद्र पाठक, महासचिव पुष्कर महतो, किसान महासभा राज्यसचिव अनिरुद्ध कुशवाहा, जिला अध्यक्ष नेमन यादव, निजाम अंसारी, महेंद्र राम, मुख्य रूप से करेंगे. मौके पर महासचिव प्रो अनवर हुसैन, सचिव अनिरुद्ध कुमार कुशवाहा, शंभू कुमार अधिवक्ता, मजीद अंसारी, महेंद्र राम, निजाम अंसारी, मिथिलेश दांगी, गणेश महतो, प्रेम कुमार दांगी, बुधन साव, शौकत अनवर उर्फ राजू, साबिर अहमद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है