हजारीबाग.
राज्य स्तर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा ने समाहरणालय के सामने धरना दिया. इसमें शिक्षा, कृषि, मत्स्य, पेयजल व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लिपिक बड़ी संख्या में शामिल थे. अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा ने बताया 2400 ग्रेड पे और सभी विभाग के लिपिकीय नियमावली एक किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू है. मांगें पूरी होने तक कई चरणों में आंदोलन होगा. देर शाम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपयुक्त नैंसी सहाय को सौंपा गया. धरना का समर्थन झारोटेफ व एनएमओपीएस ने किया. इन संगठनों के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे. उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया आंदोलन के दूसरे चरण में पांच एवं छह अगस्त दो दिन काला बिल्ला लगाकर लिपिक कार्य करेंगे. वहीं, 12 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू होगा. धरना कार्यक्रम में कृपेश कुमार,राज कुमार दास, मयंक पांडेय, दीपक कुमार, सौरव कुमार, चेतन कुमार, दिवाकर कुमार, पूनम कुमारी, आशा कुमारी, संतोष कुमार, दुरिता पांडेय, आर्विंक कुमार,कंचन कुमार, बिक्रम सिंह, रंजीत वर्मा, रामविलास पासवान अन्य दर्जनों मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है