लिपिक मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
2400 ग्रेड पे और लिपिकीय नियमावली एक जैसा बनाने की मांग को लेकर सोमवार से झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की.
हजारीबाग.
2400 ग्रेड पे और लिपिकीय नियमावली एक जैसा बनाने की मांग को लेकर सोमवार से झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. अपनी दो सूत्री मांग को लेकर हजारीबाग जिले के अलग-अलग लगभग 28 सरकारी विभाग के लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हैं. जिला सचिव संदीप कुमार व उपाध्यक्ष प्रभात कुमार दोनों ने बताया विभाग की ओर से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. मजबूर होकर लिपिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. इससे पहले पांच व छह अगस्त को लिपिकों ने काली पट्टी लगाकर कार्य किया है. इससे पहले एक दिवसीय धरना दिया. पहले दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल में बड़ी संख्या में लिपिक जमा हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है