झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने दिया धरना
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया.
हजारीबाग.
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इसमें जिले भर से लगभग एक सौ से अधिक पंचायत सचिव शामिल हुए. जिला मंत्री नागेश्वर यादव ने बताया 24 सौ ग्रेड पे लागू करने व प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत पद को आरक्षित करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ आंदोलित है. 23 जून 2024 को राज्य स्तर पर रांची में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक में मंगलवार को धरना दिया गया. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. धरने में ललित कुमार, पूरन पासवान, तिलानाथ महतो, देवनंदन प्रसाद, रामप्रसाद महतो, कैलाश प्रसाद कुशवाहा, बलदेव साव, रामेंद्र कुमार सिंहा, सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र नारायण सिंह, रंजीत दास, सत्य किशोर मेहता, विश्वजीत दूबे सहित दर्जनों पंचायत सचिव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है