23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सिलबेस जारी किये जेटेट परीक्षा की तिथि : जिलाध्यक्ष

आठ वर्षों बाद झारखंड में झारखंड शिक्षण योग्यता परीक्षा होने जा रही है. सरकार के इस फैसले से शिक्षण प्रशिक्षकों में उत्साह है.

हजारीबाग.

आठ वर्षों बाद झारखंड में झारखंड शिक्षण योग्यता परीक्षा होने जा रही है. सरकार के इस फैसले से शिक्षण प्रशिक्षकों में उत्साह है. लेकिन झारखंड के हजारों छात्रों में हताशा और उदासीनता का माहौल है. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव सोहन महतो व जिलाध्यक्ष जीवन कुमार ने कहा कि सरकार व संबंधित संस्थाओं ने परीक्षा आयोजन करने का संभावित तिथि सितंबर के दूसरे सप्ताह में घोषित कर दी है. लेकिन जेटेट की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लिए पाठ्यक्रम क्या होगा इसे अभी तक जारी नहीं गया है. जबकि परीक्षा के लिए एक माह से भी कम समय बचा हुआ है. छात्र किस आधार पर परीक्षा की तैयारी करेंगे उन्हें पता नहीं. दूसरी ओर केंद्र स्तर पर सीटेट व विभिन्न राज्यों में राज्य प्रशिक्षण योग्यता परीक्षा ली जाती है. इसमें छात्रों को सभी विषयों को मिलाकर पास करना होता है. लेकिन झारखंड में छात्रों को न्यूनतम पास अंक लाने के साथ-साथ प्रत्येक खंड में भी न्यूनतम उत्तीर्ण अंक लाने का प्रावधान कर दिया गया है, जो गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें