जुमलेबाज नेताओं ने विकास के नाम पर लोगों को छला : जयराम

चानो फुटबॉल मैदान में गुरुवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड कमेटी ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 7:03 PM

चानो फुटबॉल मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का जागरूकता कार्यक्रम

विष्णुगढ़.

चानो फुटबॉल मैदान में गुरुवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड कमेटी ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो ने की. संचालन जिलाध्यक्ष सह उप प्रमुख सरयू साव ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो थे. उन्होंने कहा कि यह भूमि स्व टेकलाल महतो की है. झारखंड अलग राज्य बनाने में उनका अहम योगदान था. वह कई बार विधायक भी रहे. उनके जाने के बाद झारखंड के मूलवासी ठगे जा रहे हैं. सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं मिल रही है. विष्णुगढ़ काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, विस्थापन जैसी कई समस्याओं से जनता जूझ रही है. जुमलेबाज नेता जनता को गुमराह कर वोट लेने का काम किया है. ऐसे जुमलेबाज नेताओं और सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में जेबीकेएसएस उखाड़ फेंकने का काम करेगी. कार्यक्रम में केंद्रीय महामंत्री सरजू पटेल, केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद उर्फ माही पटेल, जिलाध्यक्ष सरयू साव, केंद्रीय युवा मोर्चा के उमेश मेहता, केंद्रीय महिला मोर्चा की रूपा महतो, जिला कोषाध्यक्ष पूनम कुमारी, इंजीनियर मुकेश कुमार, सन्नी कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो, उपाध्यक्ष नंदलाल महतो, सुरेश कुमार, सचिव गंगाधर, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, संगठन मंत्री विशेश्वर महतो, महामंत्री गुलाब महतो, उमेश कुमार, किशोर कुमार, सत्यनारायण महतो, टहल महतो, चूरामन महतो, प्रदीप महतो, माही, धानेश्वर महतो, नवरत्न कुमार समेत कई पंचायत प्रभारी, महिला-पुरूष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version