बदलाव संकल्प सभा ऐतिहासिक होगी
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति मांडू विधानसभा स्तरीय बदलाव संकल्प सभा 26 जुलाई कारूखाप हाई स्कूल मैदान में होगी.
जेबीकेएसएस का बदलाव संकल्प सभा 26 कारूखाप हाई स्कूल मैदान में
चुरचू.
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति मांडू विधानसभा स्तरीय बदलाव संकल्प सभा 26 जुलाई कारूखाप हाई स्कूल मैदान में होगी. कार्यक्रम को लेकर बुधवार को कारूखाप मैदान में तैयार समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष जगदीश महतो, सचिव प्रदीप कुमार भारती, कोषाध्यक्ष् कृष्णा कुमार, महामंत्री भुनेश्वर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य में सुनील सिंह, बसंत कुमार, डालचंद, अजय, गुंजन, भोला तुरी, सुनील कुमार दास, देवनाथ महतो, सुरेश महतो, लोकनाथ, दिनेश, अफजल अंसारी, भुवनेश्वर तुरी, रोहित कुमार शामिल है. जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार महतो ने कहा कि बदलाव संकल्प सभा में 30 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. यह बदलाव संकल्प सभा ऐतिहासिक होगा. इसके लिए मांडू विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंड विष्णुगढ़, टाटीझरिया, चुरचू, मांडू और डाडी में प्रचार प्रसार किया जा रहा है. सभी प्रखंडों में बैठक कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो, मोतीलाल महतो, संजय मेहता, रिजवान अंसारी, पूजा महतो होंगे. बैठक में केंद्रीय सचिव संजय महतो, विनोद कुमार, शिव कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है