हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव बने
हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव बने. शहर के बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार को अध्यक्ष चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी.
बड़ा अखाड़ा में गुप्त मतदान से हुआ वोटिंग, जीतू यादव को मिला 66 मत 5हैज24में- महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव जीत की खुशी जाहिर करते 5हैज25में- जीतू यादव के विजय पर ढोल तासों के साथ निकाला गया जुलूस हजारीबाग. हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव बने. शहर के बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार को अध्यक्ष चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी. पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. रामनवमी महासमिति के विभिन्न क्लबों से कुल 228 मतदाताओं को मतदान करना था. इसमें 211 मतदाताओं ने वोट डाला. एक वोट रद्द हुआ. शाम तीन बजे के बाद सभी मतों की गिनती की गयी. इसमें सबसे अधिक मत जीतू यादव को 66 मत मिला. दूसरे नंबर पर मित यादव को 54 मत, विशाल बाल्मिकी को 50 मत, मुकेश मेहता को 28 मत और दीपक शंकर को 12 मत मिला. महंत विजयानंद दास ने मतों की गिनती के बाद जीतू यादव को रामनवमी महासमिति का अध्यक्ष घोषित किया. जूलूस निकला : जीतू यादव के रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद उसके समर्थक उन्हें बधाई दी. जमकर नारेबाजी की. रंग गुलाल खेला. बड़ा अखाड़ा से ढोल तासा के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जुलूस हुरहुरू मुहल्ला तक गया. नवनिर्वाचित महासमिति अध्यक्ष जीतू यादव ने कहा कि इस बार का रामनवमी नशामुक्त होगा. नशापान को रोका जायेगा. परंपरागत ढंग से भाईचारगी के साथ शांतिपूर्वक रामनवमी का जुलूस निकलेगा. जुलूस के दौरान झांकी देखने के लिए आनेवाली महिलाओं के लिए शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं की जायेंगी. आम सभी दर्शकों क लिए पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. महंत विजयानंद दास ने कहा कि भगवान पुरुषोतम राम का पर्व हर्षोल्लास व पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. सभी लोग मिल जुलकर रामनवमी मनायेंगे.