JMM Hazaribagh Rally|झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर हजारीबाग जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की बड़ी रैली हो रही है. इस रैली में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हैं.
हजारीबाग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45वें स्थापना दिवस समारोह के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. पंडाल में स्टेज के सामने झारखंड के शहीदों की तस्वीरें लगाईं गईं हैं.
भगवान बिरसा मुंडा, शहीद सिदो-कान्हू से लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व अध्यक्ष निर्मल महतो तक की तस्वीरें लगीं हैं. पंडाल के अंदर झामुमो के नेताओं के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं.
पंडाल में सबसे ज्यादा पोस्टर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की है. स्टेज के बायीं ओर सिर्फ कल्पना सोरेन की तस्वीरें हैं. इसमें बीच-बीच में हेमंत सोरेन की भी तस्वीर लगी है.
पंडाल के बीच में भी नेताओं के पोस्टर लगे हैं. इसमें झामुमो के वरिष्ठ नेता से लेकर जिला स्तर तक के नेताओं के पोस्टर हैं. इस रो में भी कल्पना सोरेन की सबसे ज्यादा तस्वीरें हैं.
कल्पना सोरेन के एक पोस्टर के बाद किसी दूसरे नेता का पोस्टर लगा है. इसमें हेमंत सोरेन, चंपाई सोरेन और हजारीबाग के जिला स्तर के कुछ नेता शामिल हैं.
स्टेज पर जो पोस्टर लगे हैं, उसमें एक ओर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ हेमंत सोरेन की तस्वीर है, तो दूसरी ओर चंपाई सोरेन के साथ कल्पना मुर्मू सोरेन की तस्वीर लगी है. बता दें कि गुरुवार (4 अप्रैल) को हजारीबाग का तापमान 36 डिग्री के पार है. कड़कती धूप में लोग कल्पना और चंपाई सोरेन को सुनने के लिए पहुंचे हैं.