झामुमो का चरही में विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 30 को

झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 30 सितंबर को चरही ऑफिसर्स क्लब होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 6:23 PM

चरही.

झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 30 सितंबर को चरही ऑफिसर्स क्लब होगा. स्व टेकलाल महतो स्मृति भवन चरही बाजारटांड़ में झामुमो चुरचू प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण महतो ने की. मुख्य अतिथि जिला संयोजक मंडली सदस्य नीलकंठ महतो व विशिष्ट अतिथि चुरचू प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बालकुमार महतो व उपाध्यक्ष लखी राम मांझी थे. बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन और चार अक्टूबर को स्व जयवीर महतो की शहादत दिवस मनाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर आनंद मरांडी, शंकर सिंह, श्याम मरांडी, सुखदेव महतो, महेश महतो, मुस्तफा, जगदेव महतो, दिलेश्वर रविदास, मसरूफ अंसारी, मोहन ठाकुर, महेश साव, होपना सोरेन, रीतलाल हांसदा, देवकी महतो, पररसनाथ महतो, राजू महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version