संयुक्त आयुक्त कार्यालय हो गया था जर्जर, अब 10 करोड़ की लागत से बनेगा नया भवन
शहर के बीच एनएच-33 जैन पेट्रोल पंप के सामने स्थित राज्य कर संयुक्त आयुक्त का नया कार्यालय भवन बनेगा. इसका निर्माण कार्य भवन प्रमंडल विभाग करायेगा.
शहर के बीच एनएच-33 जैन पेट्रोल पंप के सामने स्थित राज्य कर संयुक्त आयुक्त का नया कार्यालय भवन बनेगा. इसका निर्माण कार्य भवन प्रमंडल विभाग करायेगा. नया कार्यालय 10 करोड़ की लागत से बनेगा. सरकार से अनुमति मिलने के बाद भवन प्रमंडल विभाग ने राज्य कर संयुक्त आयुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी है.
पुराना कार्यालय कंडम घोषित :
राज्यकर संयुक्त आयुक्त कार्यालय परिसर एक एकड़ से अधिक में फैला है. परिसर में विभाग के कुल चार कार्यालय हैं. इनमें राज्यकर संयुक्त आयुक्त, राज्य कर उपायुक्त हजारीबाग अंचल, राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो एवं राज्य कर न्यायालय अपील कार्यालय शामिल है. इन सभी की स्थापना लगभग 33 वर्ष पहले हुआ है. वर्तमान समय भवन एवं परिसर जर्जर स्थिति में है. पांच जनवरी 2021 को भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता की देखरेख में संयुक्त आयुक्त कार्यालय का जर्जर पोटिको को गिराये जाने के बाद 15 जनवरी 2021 पूरे कार्यालय परिसर को जर्जर घोषित कर दिया गया है.
प्रशिक्षण कार्यालय में शिफ्ट होगा संयुक्त आयुक्त का कार्यालय
राज कर संयुक्त आयुक्त का कार्यालय परिसर के अंदर बने प्रशिक्षण भवन में शीघ्र शिफ्ट किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है.
-
राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय जर्जर
-
33 वर्ष पहले स्थापना हुआ था