जय प्रकाश भाई पटेल ने जनसंपर्क अभियान चलाया

इंडिया महागठबंधन के मांडू विधानसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने रविवार को विष्णुगढ़ प्रखंड चानोए जोबर और उच्चाघाना में जनसंपर्क अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:38 PM

दिसंबर से माता-बहनों के खाते में 2500 रूपये प्रत्येक माह जायेगी : जेपी पटेल

17हैज50में- मतदाताओं की शिकायत सुनते प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल

विष्णुगढ़. इंडिया महागठबंधन के मांडू विधानसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने रविवार को विष्णुगढ़ प्रखंड चानोए जोबर और उच्चाघाना में जनसंपर्क अभियान चलाया. जेपी पटेल ने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया. जेपी पटेल ने लोगों से समर्थन मांगा. चानो गांव में जेपी पटेल ने कहा कि स्व टेकलाल महतो की धरती को बरकरार रखना है. हमारे पूर्वजों ने झारखंड अलग राज्य के लिए कुर्बानियां दी. तब जाकर झारखंड मिला. हमारी सरकार ने झारखंडियों के लिए दर्जनों योजनाएं चला रखी है. 23 नवंबर के बाद हमारे माताओं-बहनों को दिसंबर से सीधे 2500 रूपये खाते में जायेगा. हमारे राज्य के किसान अपने खेतों में अधिक फसल उगा सके उसके लिए सरकार पानी की सुविधा उपलब्ध करायेगी. श्री पटेल ने कहा कि झारखंड से पलायन को रोकना है. मौके पर झामुमो विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव चौधरी, सारुकुदर मुखिया उत्तम महतो, संजय पटेल, बहादुर पटेल, थानेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, चेतलाल महतो, नारायण महतो, संतोष पटेल, अनिल पटेल, धनेश्वर महतो, राजू महतो, मुनिलाल महतो, रवानी अंसारी, लखन महतो, रामप्रसाद महतो, कोलेश्वर महतो, टेकामन महतो, फूलचंद सोरेन, फूलचंद महतो, भूषण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, जलेश्वर महतो, रोहित कुमार, पुरूषोतम महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version