24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिनों से ओपीडी सेवा बंद, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेआर और एसआर डॉक्टर पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर हैं.

शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

हजारीबाग.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेआर और एसआर डॉक्टर पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर हैं. डॉक्टर कॉलेज और अस्पताल में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इससे मेडिकल कॉलेज का ओपीडी बंद है. आठवें दिन भी अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रही. डॉक्टरों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों काे नहीं मानती तब तक आंदोलन करते रहेंगे. चिकित्सकों और छात्रों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. अस्पताल व कॉलेज परिसर में सुरक्षा गार्ड बढ़ाने, पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, महिला डॉक्टरों के लिए रात्रि पाली में अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था, सभी वार्डों में पुलिस कर्मी, ओपीड़ी के सभी कक्षों में सुरक्षा कर्मी, मेडिकल कॉलेज से अस्पताल तक जानेवाले रास्ते में पेट्रोलिंग की व्यवस्था सहित कई मांगे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने कहा कि आइएमए की बैठक में लिए जानेवाले निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई होगी. स्थानीय स्तर पर डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एसडीओ को पत्र लिखा गया है. इसमें अस्पताल से लेकर झील मार्ग होते हुए कॉलेज तक पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया गया है. अस्पताल के चिकित्सकों को एंबुलेंस के माध्यम से कॉलेज तक पहुंचाया जायेगा. अस्पताल परिसर में लगनेवाले निजी एंबुलेंस को हटाने के लिए भी एसडीओ से आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Hazaribagh News : यहां हजारीबाग से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें