पदभार ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही तबादला स्थगित

नये बीडीओ नूपुर कुमारी के पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटे बाद उनका तबादला स्थगित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 5:17 PM

कटकमसांडी.

नये बीडीओ नूपुर कुमारी के पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटे बाद उनका तबादला स्थगित कर दिया गया. पिछले दिन पहले ट्रांसफर जामताड़ा जिला से हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड में बीडीओ के पद पर हुआ था. सरकारी अधिसूचना जारी होते ही दूसरे दिन नूपुर कुमारी कटकमसांडी प्रखंड पहुंच कर पदभार ग्रहण किया. प्रखंड के सभी पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी ली. बैठक में योजना को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. बैठक के कुछ ही घंटे बाद सरकार का आदेश जारी हुआ कि राज्य के सभी 62 बीडीओ का तबादला स्थगित किया जाता है. यह स्थगित सत्ता पक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष आयोजित बैठक में आपत्ति जताई थी. ग्रामीण विकास विभाग ने तबादला से संबंधित अधिसूचना को स्थगित कर दिया है. कहा गया कि द्वितीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण के मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन की तारीख 25 जुलाई से बढ़ाकर अंतिम प्रकाशन की तारीख 20 अगस्त 2024 तक पाबंदी लगाई गई है. इसी को लेकर 24 जुलाई के तबादले को स्थगित कर दिया गया. बीडीओ का कार्य सीओ संभालेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version