हजारीबाग. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित निमेश्वर महावीर मंदिर के प्रांगण से सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही श्री श्री 1008 रुद्र चंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई. सोमवार को दश विद्या स्नान, कलशयात्रा, मंडप प्रवेश पूजन सहित कई अनुष्ठान कराये गये. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने निमेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर कलश यात्रियों को कलश देकर रवाना किया. कलश यात्रा में 151 महिलाएं व युवतियों ने अपनी भागीदारी निभायी, जो गाजे-बाजे के साथ विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई छठ तालाब पहुंची. वहां से कलश में जल लेकर पुनः यज्ञ मंडप पहुंची, जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. इधर, महायज्ञ को देखते हुए मंदिर परिसर को आकर्षक रूप में सजाया गया है. यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञाचार्य कृष्णा पंडित, आचार्य सूर्यकांत त्रिपाठी, उपाचार्य नीतेश शास्त्री, लक्ष्मी नारायण पांडेय, रहस्यम पांडेय, बीरेंद्र शास्त्री, नकुल पांडेय, शशि पांडेय सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. कलश यात्रा में अन्य लोगों के अलावा यज्ञ आयोजन समिति में अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष विक्की कुमार सिंह, नीरज कुमार, विक्की सिंह, विजय वर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, ज्योति दयाल, छोटन साव, संतोष साव, देवंती देवी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है