करम हमारी संस्कृति की पहचान : उपाध्यक्ष

गोसी गांव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से करम महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:49 PM
an image

चुरचू.

गोसी गांव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से करम महोत्सव का आयोजन किया गया. गोसी, केदला 9 नंबर, नावाडीह, लइयो, रहावन आदि गांवों से दर्जनों टीमें शामिल हुईं. सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक करम गीत प्रस्तुत किया. अखाड़ा के बीच में जावा रखकर झूमर नृत्य भी किया. मुख्य अतिथि जेएलकेएम महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रूपा महतो, युवा नेता अभिषेक कुमार महतो, सहदेव महतो, रवि महतो, बिहारी, पिंटू सिंह, अनिल सिंह, दिवाकर महतो, सुरेश महतो, पंकज महतो थे. रूपा महतो ने कहा कि करम महोत्सव हमारी झारखंडी की पहचान है. झारखंडी पर्व-त्योहार हमारी सभ्यता-संस्कृति से जुड़ा है. इसे जीवित बनाये रखना है. इससे महिलाओं की कई तरह के स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. युवा नेता अभिषेक कुमार महतो ने कहा कि करम का त्योहार सदियों से चली आ रही है. हमें इसे बरकरार रखने की जरूरत है. करम महोत्सव में भाग लेने वाले टीमों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version