कराटे प्रशिक्षण में काजल को मिला ब्लैक बेल्ट

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कराटे का प्रदर्शन किया गया. मुख्य प्रशिक्षक सिहान लखन प्रसाद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 4:41 PM

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कराटे का प्रदर्शन

विष्णुगढ़.

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कराटे का प्रदर्शन किया गया. मुख्य प्रशिक्षक सिहान लखन प्रसाद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिहान समीर बग्गा और सिहान प्रवीण कुमार ने किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रभारी लीलावती कुमारी ने किया. राज्य प्रभारी सिहान समीर बग्गा ने छात्रों को कराटे के महत्व को बताया. शिक्षिका लीलावती कुमारी ने कराटे के महत्व पर जोर देते हुए नारी सुरक्षा व आत्म सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण बातों से छात्राओं को अवगत कराया. प्रशिक्षक लखन प्रसाद की मेहनत की भी प्रशंसा की गयी. लीलावती कुमारी ने पूरे कराटे टीम को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में काजल कुमारी को ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया गया. आरती कुमारी को ट्राॅफी व मोनी कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के वार्डन ज्योति, अकाउंटेंट, के अलावा छात्राएं काजल कुमारी, आरती कुमारी, मोनी कुमारी, साहिबा परवीन, तनु प्रिया सिंह, खुशी कुमारी, आंचल राज पटेल, पूनम सिंह घटवार, खुशबू कुमारी, चंपा कुमारी, रेखा कुमारी, सीमा कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रूपा कुमारी, पूजा कुमारी, रजिया परवीन, किरण मरांडी, मोनिका कुमारी, खुशनुमा परवीन, प्रियंका मुर्मू और शिक्षिका शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version