profilePicture

हजारीबाग में कस्तूरबा स्कूल संगम का आयोजन सात दिसंबर को, जिले की पांच हजार छात्राएं होंगी शामिल

10 कस्तूरबा गांधी एवं छह झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की लगभग पांच छात्राएं सात दिसंबर को हजारीबाग में जुटेंगी. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रांगण (डायट) में कस्तूरबा संगम मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2021 1:56 PM
an image

हजारीबाग : सभी 10 कस्तूरबा गांधी एवं छह झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की लगभग पांच छात्राएं सात दिसंबर को हजारीबाग में जुटेंगी. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रांगण (डायट) में कस्तूरबा संगम मनाया जायेगा. इसकी तैयारी हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय ने की है. इससे पहले, चार दिसंबर को अपने-अपने स्कूलों में कस्तूरबा संगम मनाया जायेगा.

कस्तूरबा संगम में कक्षा छह से आठवीं में अध्ययनरत छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी, निबंधन, लेखन, भाषण, चित्रकला, नित्य एवं नाटक प्रतियोगिता होगी. कक्षा नौ से 12वीं की छात्राएं वाद-विवाद, विज्ञान प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, निबंध, लेखन, भाषण, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता का प्रदर्शन करेंगी. सभी छात्राओं के लिए बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. एक बैंड प्रतियोगिता में अधिकतम 20 छात्राओं का समूह होगा. उत्कृष्ट बैंड समूह को सामूहिक पुरस्कार दिया जायेगा.

संगम का उद्देश्य :

कस्तूरबा संगम के माध्यम से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना है. उनके ज्ञान-विज्ञान, खेल-कूद, कौशल एवं सृजन का विकास करना है. इससे छात्राओं की नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. विद्यालय से बाहर निकलकर कार्य कुशलता की पहचान मिलेगी. समूह में रह कर एक साथ कार्य करने का अनुभव एवं सीखने का अवसर मिलेगा.

वहीं, प्रतिभावान छात्राओं को पहचान मिलेंगी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में छात्राओं के लिए रुचिकर एवं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था होगी. छात्राओं को स्कूल से सुरक्षित लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी सभी स्कूल वार्डेन को मिली है.

Next Article

Exit mobile version