कायस्थ समाज बिना भेदभाव के दायित्वों का निर्वाह करता है
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंदन सिन्हा के रामनगर आवास पर हुई.
3 हैज 17 में कायस्थ समाज की बैठक में उपस्थित लोग हजारीबाग. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंदन सिन्हा के रामनगर आवास पर हुई. महासभा के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए. राष्ट्रीय संरक्षक दीपक कुमार वर्मा, प्रेम कुमार सिन्हा, शैलेश कुमार सिन्हा, डॉ नवेंदु शंकर, विष्णु देव सहाय एवं कायस्थ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे. राष्ट्रीय संरक्षक दीपक कुमार वर्मा ने कहा कि हमारा समाज सदा से ही अपने दायित्व का निर्वाह बिना किसी भेदभाव के किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाज की भूमिका पर चर्चा करते हुए संगठन मंत्री चंदन सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज के लिए राष्ट्र के विकास के साथ-साथ समाज का सम्मान सर्वोपरि है . इस कसौटी पर जो भी उम्मीदवार आयेंगे, उनके लिए समाज कदम आगे बढ़ायेगा. इस लोकसभा चुनाव में भी हमारे समाज की भूमिका निर्णायक रहेगी. प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे समाज की उपेक्षा जो राजनीतिक दल करेगा, उसका निर्णय समाज करेगा. रांची जिला अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि राजनीतिक जीवन में हमारे समाज की भूमिका सदैव अग्रणी रही है. हमारा समाज राजनीतिक परिणामों में भी निर्णायक रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है