कोल कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कर्मियों ने बसरिया मध्य विद्यालय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:38 PM

केरेडारी.

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कर्मियों ने बसरिया मध्य विद्यालय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया. परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के नेतृत्व में चलाये गये कार्यक्रम में छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण किया गया. स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 मई 2024 तक चलाया जायेगा. शिव प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की गतिविधि नहीं है, बल्कि यह एक दैनिक आदत होनी चाहिए. हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए. इससे हम सभी स्वस्थ और सुरक्षित रह सके. उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का पालन करने, अपने घर, विद्यालय और समाज को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाये. प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद, असीम मिश्रा, रोहित पाल व वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहू समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version