14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायकून कंपनी के वाहनों को जलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

बीकेएस तिवारी ग्रुप के नाम से कोयलांचल क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गिरोह का केरेडारी पुलिस ने भंडाफोड़ किया.

टीएसपीसी से टूटे अपराधियों ने बनाया बीकेएस तिवारी ग्रुप, कोयलांचल क्षेत्र में फैला रहे थे दहशत

16 जुलाई को सड़क में ट्रांपोर्टिंग वाहन को जला दिया था

केरेडारी.

बीकेएस तिवारी ग्रुप के नाम से कोयलांचल क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गिरोह का केरेडारी पुलिस ने भंडाफोड़ किया. केरेडारी पुलिस ने संगठन के तौकीर अंसारी, तौहिद अंसारी दोनों के पिता शाकिर अंसारी ग्राम मतवे थाना बुढ़मू जिला रांची को घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने हजारीबाग जेल भेज दिया. इनपर चट्टीबरियातू परियोजना में टायकून कंपनी के वाहनों को जलाने व लबानिया मोड़ के समीप वाहनों को जलाने का प्रयास करने का आरोप है. इस मामले में थाना कांड संख्या 126/24 के तहत मामला दर्ज है.

पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया

केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने अपराधियों द्वारा पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करने की बात कही. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि अपने चाचा अनिश अंसारी पिता स्व उसमान अंसारी जो प्रतिबंधित टीएसपीसी एरिया कमांडर है, जिसके कहने पर हम दोनों भाई संगठन के नाम पर काम करने लगे. करीब एक साल तक दिवाकर गंझू के नेतृत्व में बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा, खलारी, उरीमारी, बुढ़मू, पतरातू, बचरा क्षेत्र में दोनों भाई प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूली की. अलग से बीकेएस तिवारी ग्रुप बना कर काम करना शुरू कर दिया, ताकि हमलोग के बारे में किसी प्रकार का कोई शक न हो. इस संगठन का कमांडर केरेडारी के डमारू के पहाड़ी उर्फ रमेश महतो उर्फ रमेश्वर महतो पिता मुनेश्वर महतो हैं. उसके नीचे मेरे चाचा अनीश अंसारी काम करता है. दोनों के कहने पर 16 जुलाई की रात 12.30 बजे भदईखाप लबनिया मोड़ के समीप ट्रांसपोर्टिंग वाहन में आग लगाये थे और बीकेएस तिवारी संगठन के नाम से पर्चा फेंका था. साथ ही संगठन के नाम से मेरे चाचा अनीश अंसारी ने रित्विक कंपनी के कोडिनेटर शेख रिजवान के व्हाट्सेप पर 8840465261 नंबर से व्हाट्सेप कॉल पर आगजनी की घटना से अवगत कराते हुए लेवी की मांग की थी. नहीं देने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी था. वहीं, गिरफ्तार तौहीद अंसारी ने 26 जुलाई की रात्रि टायकून कंपनी में गोलीबारी व वाहनों को जलाने की घटना में पहाड़ी उर्फ रमेश महतो उर्फ रमेश्वर महतो, अनीश अंसारी, डमारू के विकम उर्फ मुनेश्वर गंझू, समेत 3 अन्य लोगो को शामिल होने बात स्वीकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें