Loading election data...

हमारी सरकार बनी, तो खतियान आधारित स्थानीय नीति बनेगी: जयराम

जेएलकेएम प्रत्यशी का हजारीबाग विस क्ष्रेत्र में रोड शो

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:47 PM

हजारीबाग. जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र और बड़कागांव विधानसभा सीट के प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो में सदर विधानसभा सीट के जेएलकेएम प्रत्याशी उदय मेहता शामिल थे. रोड शो दारू प्रखंड से शुरू होकर झुमरा, सिलवार, रोला, हजारीबाग, पेलावल, लुपुंग, बहिमर, गदोखर, कदमा, सिरसी होता हुआ कुसुंभा पहुंचा, जहां सभा हुई. सभा में टाइगर जयराम महतो ने कहा कि हमारी सरकार आयी, तो खतियान आधारित स्थानीय नीति व नियोजन नीति बनायी जायेगी. प्रभावित रैयतों के हितों की रक्षा के लिए विस्थापन, मुआवजा और नियोजन की स्पष्ट नीति होगी. आउट सोर्सिंग को समाप्त करते हुए जिला स्तर पर स्थानीय बेरोजगारों की बेहतर मानदेय पर नियुक्ति होगी. राज्य में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए एसीबी टीम की जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्ति होगी. सेविका, सहायिका, रसोइया, कृषि मित्र, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, वार्ड सदस्य मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के मानदेय में बढ़ोतरी होगी. सहायक शिक्षक, पारा टीचर एवं आंगनबाड़ी सेविका के लिए वेतनमान लागू किया जायेगा. प्रत्याशी उदय मेहता ने कहा कि महिलाओं के लिए केजी टू पीजी की शिक्षा मुफ्त होगी. सभी पंचायतों में डिजिटल लाइबेरी होगी. सरना धर्मकोड, पेशा कानून का समर्थन के अलावा समता जजमेंट को लागू करना प्राथमिकता होगी. रैली में जिलाध्यक्ष सरयू साव सहित कई समर्थक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version