बरकट्ठा. प्रखंड के किमनिया निवासी प्रवासी मजदूर 19 वर्षीय सूरज यादव पिता स्व नारायण यादव की वर्ली मुंबई में मौत हो गयी. सूरज यादव वर्ली मुंबई के एक होटल में काम करता था. काम करने के दौरान 14 दिसंबर को मसाला पीसते समय उसका हाथ ग्राइंडर मशीन में फंस गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूरज को केइएम अस्पताल मुंबई लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना ग्राम किमानिया निवासी सुदामा चौधरी ने झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव विनोद प्रसाद को दी. 15 दिसंबर की सुबह विनोद प्रसाद झारखंडी एकता संघ की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. वहां कागज़ी प्रक्रिया करा कर और लोगों से सहयोग राशि एकत्रित कर शव को हवाई मार्ग से रांची भिजवाया. बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने शव को रांची एयरपोर्ट से पैतृक गांव किमानिया भेजवाने में सहयोग किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने कहा कि मृतक के परिजन को मुआवजा के रूप में डेढ़ लाख रुपये दिलाया जाने का प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को सूरज यादव का शव किमानिया गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है