Loading election data...

बालक वर्ग में अर्थ हाउस और बालिका में वाटर हाउस विजेता

बड़कागांव रोड स्थित एंजेल्स हाई स्कूल में भक्तिभाव के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 5:18 PM

एंजेल्स हाई स्कूल में मनी जन्माष्टमी, मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई प्रतिनिधि, हजारीबाग बड़कागांव रोड स्थित एंजेल्स हाई स्कूल में भक्तिभाव के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल, विद्या जायसवाल, निशा जायसवाल, करण जायसवाल, अवंतिका जायसवाल ने कृष्ण कन्हैया का शृंगार कर झूले में अधिष्ठापित किया. सांसद सहित सभी लोगों ने झूला झुलाया. स्कूल परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई. इसमें स्कूल के चार हाउस अर्थ, फायर, वाटर और एयर हाउस ने भाग लिया. बालक वर्ग में अर्थ हाउस विजेता और उपविजेता फायर हाउस को घोषित किया गया. बालिका वर्ग में वाटर हाउस विजेता और एयर हाउस उपविजेता रहा. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जय श्री कृष्ण के नारे खूब लगाये गये. बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के नटखट को सामूहिक नृत्य के माध्यम से जीवंत कर सबका मन मोह लिया. सांसद ने कहा कि भक्ति, श्रद्धा और आस्था के प्रति लोगों की चाहत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हमारे आदर्श हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version