Loading election data...

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत

गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ बंड़ासिंघा मार्ग के बीच बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:01 PM

रात दिन बदस्तूर जारी है अवैध बालू तस्करी का कारोबार 5 बरकट्ठा 1 में – बरकट्ठा अस्पताल में शव के पास रोते बिलखते परिजन. बरकट्ठा. गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ बंड़ासिंघा मार्ग के बीच बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. हादसा गुरुवार की देर रात 2:30 बजे के करीब हुई. ट्रैक्टर में सवार मजदूर ग्राम खैरा टाटीझरिया निवासी साजन कुमार शर्मा (28 वर्ष, पिता ईश्वर शर्मा) की दबकर स्थिति गंभीर हो गयी. जिसें आनन-फानन में चालक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले गये. बरकट्ठा अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को जब्त कर लिया. हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन बरकट्ठा अस्पताल पहुंचे. जहां घरवालों का रो-रोकर बुरा है. परिजन ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा की मांग कर रहे थे. मृतक के पिता ईश्वर शर्मा ने बताया की गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर से बालू लाने कहकर उसे अपने साथ ले गया था. जिसके बाद साजन शर्मा की मौत हो जाने की खबर ट्रैक्टर वाले ने मुझे दी. जानकारी हो कि चलकुशा थाना क्षेत्र के बराकर नदी घाट से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर और दो दर्जन से अधिक मिनी हाइवा (टीपर) गाड़ी से रात दिन बालू की तस्करी की जाती है. उक्त कार्य के लिए चलकुशा, बरकट्ठा, गोरहर, टाटीझरिया और इचाक थाना क्षेत्र सबसे सुरक्षित मार्ग है. जिसको स्थानीय लोग एक नेटवर्क के माध्यम से अधिकारियों को मैनेज कर इस कारोबार को वर्षों से बेखौफ होकर करते आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version