विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
साइबर क्राइम, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान, महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित जानकारी दी.
हजारीबाग. जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के बैनरतले विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. बुधवार को हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में पारा लीगल वोलेंटियर्स द्वारा कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान, महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित जानकारी दी. लोगों को बताया कि लोग सिविल कोर्ट के न्याय सदन भवन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में पहुंच कर अपने-अपने आपसी विवाद का समझौता करा सकते हैं, जहां त्वरित एवं निःशुल्क कार्य किया जाता है. अब लोग घर बैठे निःशुल्क कानूनी सलाह ले सकते हैं. इसके लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी किया गया है. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के सचिव गौरव खुराना कर रहे हैं. सचिव ने कहा कि जिले में यह डोर-टू-डोर कार्यक्रम प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है