हजारीबाग में चार दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित

हजारीबाग में चार दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2020 11:44 PM

हजारीबाग में चार दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित 0000 रांची. राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने हजारीबाग के चरही में संचालित चार दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. औषधि निदेशक रितु सहाय ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

इनमें तहसीन मेडिकल एजेंसी का लाइसेंस 90 दिनों के लिए, शहनाज मेडिकल एजेंसी का 45 दिनों के लिए, अदिजा ड्रग एजेंसी का 40 दिन और अंशु मेडिकल हॉल का लाइसेंस 30 दिनों के लिए निलंबित किया गया है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष इन दुकानों के निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी थी, जिसके बाद सभी को शोकॉज किया गया था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गयी है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version