20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और इंडिया गठबंधन का रोड शो

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रत्याशियों ने रोड शो किया.

चुनाव प्रचार थमा, राहत की सांस लेते हुए बूथ प्रबंधन में जुटे प्रत्याशी

वरीय संवाददाता, हजारीबाग

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रत्याशियों ने रोड शो किया. एनडीए के भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल का रोड शो हजारीबाग शहर, कटकमदाग में हुआ. शहर के झंडा चौक, हुरहुरू, बस स्टैंड, मेन रोड से रेलवे ओवरब्रीज, सिरसी, डामोडीह, खपरियावां, नवादा, कुंडिलबागी, ढेंगुरा, कुद, महुडर, सलगा, कदमा क्षेत्र का भ्रमण किया. जनता का अभिवादन स्वीकार कर आशीर्वाद मांगा. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा नेता सुदेश चंद्रवंशी, विनोद झुनझुनवाला, विवेकानंद सिंह, प्रशांत जायसवाल, शंकर गुप्ता समेत भाजपा नेता व समर्थक शामिल हुए. इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल का रोड शो में मंत्री बन्ना गुप्ता, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, कांग्रेस प्रभारी अशोक चौधरी, अजय सिंह, राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, शैलेंद्र यादव, बेबी देवी, विनोद कुशवाहा समेत भीम कुमार, मनीषा टोप्पो समेत कांग्रेसी नेता काफी संख्या में शामिल हुए. रोड शो शहर के लाखे, कोर्रा, लोहसिंघना, बड़ा अखाड़ा, पंचमंदिर चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. पांच बजते ही चुनाव प्रचार का शोर थम गया.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 2254 मतदान केंद्र

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 2254 मतदान केंद्र हैं. इसमें सबसे ज्यादा मांडू विधानसभा में 510 मतदान केंद्र, हजारीबाग विधानसभा में 486, बड़कागांव विधानसभा में 456, रामगढ़ विधानसभा में 402 और बरही विधानसभा में 400 मतदान केंद्र हैं. भाजपा, कांग्रेस समेत सभी 17 उम्मीदवार चुनाव प्रचार के बाद बूथ प्रबंधन का काम शुरू कर दिये हैं. सभी मतदान केंद्रों में पोलिंग एजेंट बैठाने के लिए वोटर लिस्ट और स्वीकृति पत्र भेजे जा रहे हैं. प्रत्याशी बूथ एजेंट और बूथ कमेटी के कार्यों और चयन पर भी नजर बनाये हुए हैं. पोलिंग एजेंट सुबह सात से मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले मतदान केंद्र पहुंचने का निर्देश दे रहे हैं. इवीएम पर मतदान शुरू होने से शील बंद होने और स्ट्रांग रूम पहुंचाने तक निगरानी बनाये रखने की जवाबदेही दे रहे हैं. मतदान के अंत में कुत मतदाताओं की संख्या व इवीएम में दर्ज कुल मतों की संख्या मिलान करने और पीठासीन पदाधिकारी से फाॅर्म 17 लेने के लिए प्रशिक्षण भी दे रहे हैं.

17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में :

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से जयप्रकाश भाई पटेल, भारतीय जनता पार्टी से मनीष जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी से मो मोइनउद्दीन अहमद, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया से अनिरुद्ध कुमार, लोकहित अधिकार पार्टी से कुंज बिहारी कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से छठी देवी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से निशांत कुमार सिन्हा, भारतीय आजाद सेना से प्रकाश सोनी, समता पार्टी से भुवनेश्वर बेदिया, झारखंड पार्टी से राजकुमार, भागीदारी पार्टी से श्याम बिहारी प्रसाद, निर्दलीय अभिषेक कुमार, निर्दलीय मनोज कुमार बेदिया, निर्दलीय विनोद कुमार राणा, निर्दलीय शशि भूषण केसरी, निर्दलीय संजय कुमार मेहता और निर्दलीय मो सेराज चुनाव मैदान में हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में 64.85 प्रतिशत मतदान

पिछले लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में 64.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 में हजारीबाग लोस क्षेत्र से कुल मतदाता 1664476 थे. वर्ष 2024 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1939374 हो गयी है. दो लाख 74 हजार 898 मतदाता बढ़े हैं. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और हजारीबाग जिला प्रशासन ने एक माह तक अलग-अलग कैंपेन चलाया है. यदि 65 प्रतिशत भी मतदान हुआ तो 12 लाख 60 हजार 593 मतदान पड़ सकते हैं. जिला प्रशासन पिछले चुनाव से अधिक मतदान कराने के लिए प्रयासरत है.

वर्ष 2019 के चुनाव की स्थिति :

वर्ष 2019 में बरही विधानसभा में 63.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. बड़कागांव में 64.79 प्रतिशत, रामगढ़ विधानसभा में 70.70 प्रतिशत, मांडू में 64.19 प्रतिशत और हजारीबाग विधानसभा में 61.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले चुनाव में पड़े मतदान में रामगढ़ विधानसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ था. सबसे कम मतदान हजारीबाग सदर विधानसभा में हुआ था.

इन दस्तावेजों को दिखाकर कर सकते हैं मतदान

20 मई की सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. मतदाता के पास अगर मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो दूसरा दस्तावेज द्वारा मतदान किया जा सकता है. सर्विस पहचान पत्र केंद्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम व पब्लिक लिमिटेड कंपनियां द्वारा पहचान पत्र जारी किया गया है उसे दिखाकर मतदान कर सकते हैं. पासपोर्ट, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय के तहत जारी किया गया हो. पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधानसभा परिषद को जारी किया गया हो. ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और आधार कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं.

मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए कई व्यवस्था

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 2254 मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन ने कई सुविधाएं उपलब्ध करायी है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सहायता केंद्र में बीएलओ उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग, वृद्ध मतदाताओं के लिए रैप, व्हील चेयर की व्यवस्था होगी. महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है. दृष्टि बाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्र पर वाेलेंटियर की व्यवस्था होगी. धूप से बचाव के लिए शेड लगेगा. पेयजल की व्यवस्था होगी. सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल कीट भी रहेगा. सुरक्षा के पूरा इंतजाम होंगे. महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाइन होगी. सभी मतदान केंद्र पर वेब कास्ट की व्यवस्था होगी. मतदाता हेल्पलाइन की व्यवस्था की गयी है, जो सीधे नियंत्रण कक्ष से जुड़ा रहेगा.

हजारीबाग लोकसभा के पांच विधानसभा में मतदाताओं का ब्योरा

विधानसभा पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल वोटबरही 171049 141085 332135बड़कागांव 199228 187375 386615रामगढ़ 181672 174448 356120मांडू 222276 208655 430945हजारीबाग 223000 210555 433559कुल 997225 942118 1939374

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें