सियरकोनी जगन्नाथ मंदिर में हुई धर्मसभा
प्रतिनिधि, चौपारण
झारखंड-बिहार में चर्चित रथयात्रा चौपारण में आयोजित किये जाने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. आयोजन को लेकर भक्ति वेदांत शिक्षालय के संस्थापक सह इस्कॉन के धर्म गुरु डॉ केशवानंद प्रभु के निर्देशन में सियरकोनी बैधनाथ नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में धर्मसभा हुई. सभा में कोलकाता इस्कान टेंपल के आयोजन विशेषज्ञ कुमार लीला प्रभु विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया. बैठक में सात जुलाई को वृहद आयोजन के मैनेजमेंट संबंधित विभिन्न निर्णय लिए गये. डॉ केशवानंद प्रभु ने कहा आनेवाले सालों में चौपारण की धरती से भक्ति और परमार्थ से धर्म-कर्म के साथ अध्यात्म का विस्तार होगा. इस साल रथयात्रा के आयोजन में लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है. सात जुलाई को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथ पर बिठाकर भक्तगण रस्सी से खींचकर बिगहा हनुमत मंदिर स्थित मौसीबाड़ी गढकाली माता के मंदिर पहुंचायेंगे. आयोजन की जिम्मेदारी रथयात्रा विशेषज्ञ कुमार लीला प्रभु को सौंपी गयी. उन्होंने कहा कि पूरी तन्मयता से आयोजन को ऐतिहासिक करेंगे. विशेषकर रथयात्रा विशिष्ट होगा. इसमें देश-विदेश के कृष्ण भक्त जुटेंगे. धर्म सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह ने कहा परमार्थ से पुरुषार्थ की बड़ी कहानी है चौपारण में रथयात्रा की. सतेंद्र सिंह ने क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी को रोकने के लिए धर्मगुरुयों से योगदान देने की अपील की. धर्मसभा में संजय सिंह, अभिषेक सिंह, राजदेव यादव, मनोज सिंह, रामचन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, आनन्द चंद्रवंशी, विवेक सिंह, राजू सिंह, विकास यादव, रंजीत सिंह, विकास सिंह, सुधीर कौशल, मुखिया जानकी यादव, पप्पू रजक, रंजीत बर्णवाल, रोहित जैन, दिलीप राणा, उपेंद्र सिंह, आशीष सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है