जल जमाव में सो कर छह घंटे तक किया विरोध

हजारीबाग-चतरा रोड में जमे पानी को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने सोमवार को विरोध का नया तरीका अपनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:50 PM
an image

नाली नहीं होने से सड़क पर कई दिनों से जमा है बारिश का पानी

कई दिनों से जमे पानी के कारण फैलने लगे हैं दुर्गंध

स्कूल आने-जाने के दौरान पानी में गिरकर भींग रहे हैं बच्चे

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग-चतरा रोड में जमे पानी को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने सोमवार को विरोध का नया तरीका अपनाया. मुहल्लेवासियों ने जमे पानी में लेटकर विरोध जताया. इसका नेतृत्व राजद नेता फहिमुउद्दीन अहमद उर्फ संजर मल्लिक कर रहे थे. छह घंटे तक विरोध प्रदर्शन होता रहा. सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक जल जमाव वाले स्थान पर मुहल्लेवासी डटे हुए थे. जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. संजर मल्लिक ने कहा कि कई सालों से इस मार्ग में पानी जमा हो रहा है. कई बार जिला प्रशासन को आवेदन देकर जल जमाव को हटाने का आग्रह किया, लेकिन इसपर जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.

जल जमाव से दर्जनों मुहल्ला प्रभावित :

हजारीबाग-चतरा रोड शहर के सबसे व्यस्तम मार्गों में से एक है. इस मार्ग से कटकमसांडी, चतरा और शहर के लोग आते-जाते हैं. पिछले कई सालों से पगमिल मस्जिद के पास 100 मीटर सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा रहता है. इस सड़क से फ्रेंडस कॉलोनी, हासमिया कॉलोनी, अल्फलाह कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, अंसार कॉलोनी का प्रवेश और निकासी द्वार है. जल जमाव से इस क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग प्रभावित होते हैं. जय मंदिर गली की रहनेवाली रजिया खातुन ने बताया कि यह समस्या बराबर का है. कई लोग इस जल जमाव में गिरते भी हैं.

जल्द समस्या का होगा समाधान : सांसद :

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि 20 अगस्त को इस समस्या को लेकर अधिकारियों से मिलेंगे. समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि इस समस्या को लेकर जल्द अधिकारियों के समक्ष उठायेंगे. इसका ठोस समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा. इस आंदोलन में सलीम रजा, एजाज खान, सबीर अली, मो एजाज, अरशद, एहसान, मंजर, तारिक रजा, मुनाजिर हुसैन, राजा राइन, जावेद मल्लिक, मिठू, अख्तर रिजवी, अनवर खान सहित काफी संख्या में लोग इस आंदोलन में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version