मंगुरा में भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी
कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज ने शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती इचाक प्रखंड के महावीर स्थान मंगुरा में मनायी.
10इचाक1में- परशुराम जयंती में शामिल ब्राह्मण समाज समेत अन्य लोग इचाक. कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज ने शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती इचाक प्रखंड के महावीर स्थान मंगुरा में मनायी. भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया. मुख्य अतिथि ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के अवतार एवं भगवान शिव के परम भक्त थे. भक्ति से खुश होकर भगवान शिव ने परशुराम को परशु दिया तब वे परशुराम कहलाये. मंच संचालन पंचायत समिति सदस्य महेंद्र पांडेय ने किया. प्रदेश महामंत्री तुलेश्वर पांडेय, संयोजक लक्ष्मी पांडेय, कौलेश्वर मिश्र, नकुल पांडेय, अंजु देवी, रामलखन मेहता, प्रमोद कुमार, गणेश पांडेय, नंदकिशोर पांडेय, बिंदेश्वर पांडेय, बैजनाथ पांडेय, रामकिशन पांडेय, त्रिवेणी पांडेय, केदार पांडेय, देवेंद्र पांडेय, जयनंदन मेहता, शुभम पांडेय, सुधा देवी, गिरधारी पांडेय ने अपने विचारों को रखा. मौके पर शयामाकांत पांडेय, अमन पांडेय, भुनेश्वर पांडेय, बसंत पांडेय, अभिषेक पांडेय काफी संख्या में लोग शामिल थे. कटकमसांडी. भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर जिले के कई स्थानों से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गयी. बड़ा अखाड़ा, बरगड्डा, बहिमर, नावाडीह, मेयातू, खपरियांवा गांव में ढोल ताशे की धुन पर युवा थिरकते दिखे. मुख्य अतिथि कान्यकुब्ज ज्योतिष ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार थे. अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष सुनीत कुमार ओझा ने कहा कि परशुराम संस्कृति है, राम राष्ट्र और शिव श्रद्धा है जबकि पार्वती विश्वास है. भगवान परशुराम राम की तरह पूजनीय है. अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि परशुराम का एक-एक चरित्र अनुकरणीय है. भगवान परशुराम के दिखाये मार्ग पर चलकर ही सामाजिक, राजनीतिक व भ्रष्टाचार की बुराइयों को दूर किया जा सकता है. मौके पर महंत विजयानंद दास, शिवदत्त पांडेय, अंगद पांडेय, नंदकिशोर पांडेय, सतीश पांडेय, रवि कुमार पांडेय, धनंजय पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय, प्रदीप पांडेय, सुधीर पांडेय, गणेश पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, राजेन्द्र पांडेय समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है