इस बार पांच सोमवारी, सर्वार्थ सिद्धि योग होगा खास
भगवान शिव का विशेष प्रिय श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गयी है. यह 19 अगस्त तक चलेगा.
72 साल बाद ऐसा संयोग, सावन की सोमवार से शुरुआत और सोमवार को ही होगा समापन
भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलेगा पूरे माह
श्रावण सोमवार की तिथियां
22 जुलाई, 29 जुलाई, पांच अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त अंतिम सोमवारी
प्रतिनिधि, हजारीबाग
भगवान शिव का विशेष प्रिय श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गयी है. यह 19 अगस्त तक चलेगा. पूरे माह भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक आदि का दौर चलेगा. इस बार श्रावण मास कई कारणों से विशेष फलदायी हो गया है. पांच सोमवार होंगे. पहले और पांचवें सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. साथ ही यह योग पूरे महीने में नौ बार बनेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग का महत्व खास माना जाता है. इसमें किया कोई भी महत्वपूर्ण कार्य अभिष्ट फल प्रदान करने वाला माना जाता है. सावन के पहले ही दिन सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवान शिव की पूजा की जायेगी. ऐसे में शिव भक्तों को पूजा का फल जल्द मिलेगा और शिव के कृपा का विशेष लाभ होगा. दारू के आचार्य डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का सावन माह खास होगा. उन्होंने कहा कि 72 साल के बाद यह संयोग बना है कि सोमवार से सावन की शुरुआत होगी और अंतिम सोमवारी 19 अगस्त को सावन खत्म होगा. उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन के बाद विष की उत्पति हुई थी. भगवान शिव इस विष को विश्व कल्याण के लिए ग्रहण किया था. भगवान के ऊपर विष के प्रभाव को कम करने के लिए रुद्राभिषेक किया गया था.शुभ संयोग हैं विशेष फलदायी :
डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा ने कहा कि 22 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार प्रीति योग सुबह से लेकर शाम 5.58 बजे तक, इसके बाद आयुष्मान योग लग जायेगा. वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग 5.57 बजे से शुरू होकर रात 10.21 बजे तक रहेगा. यह एक संयोग है. उन्होंने कहा कि सोमवारी करने से भगवान शिव सभी के मनोकामना पूर्ण करते हैं. भक्तों को गंगा जल, बेलपत्र, धतुरा, भांग, समी पत्र, कनेल फूल से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह :
बुढ़िया माता मंदिर स्थित शिव मंदिर, दुर्गानगर इचाक मोड़, देवकुली शिव मंदिर, फुरुका, करियातपुर, मोकतमा, जलौन्ध, कुरहा, दरिया, बरकखुर्द, बरकाकला, डाढ़ा, पुरनाइचाक, परासी, कुटुसुकरी, हदारी, बरियठ, डुमरौंन, तिलरा, नावाडीह, बोंगा, असिया, बरवां, मन्गुरा, लोहंडी, चन्दा, जोगीडीह, डाढा समेत दर्जनों गांव के शिव मंदिरों में पूजा की तैयारी की गई. श्रीराम सेवा संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप के कार्यकर्ता पूरे सावन माह में शिव मंदिरों में पूजा को लेकर तैयारियों में जुट चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है