प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है लोटवा जलाशय और चमेली झरना

नववर्ष में पिकनिक मनाने दूर दूर से पहुंचते हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:10 PM

नववर्ष में पिकनिक मनाने दूर दूर से पहुंचते हैं लोग

संजय कुमार यादव पदमा. पदमा इचाक सीमाना फोरलेन सड़क के किनारे स्थित लोटवा जलाशय का मनमोहक दृश्य सैलानियों को खूब भाता है. नववर्ष में पिकनिक मनाने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. लोटवा जलाशय में भरे गहरे पानी की खूबसूरती हर किसी को घंटों तक बैठ कर निहारने को मजबूर कर देती है. पिकनिक मनाने के लिए यह जगह उपयुक्त है, जो शहर से दूर एकांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. वैसे तो यहां सालों भर सैलानी आते हैं, पर नववर्ष के पहले दिन यहां स्थानीय लोगों के साथ बाहर से भी आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक होती है. यह पिकनिक स्पॉट हजारीबाग नेशनल पार्क से सटा हुआ है. नेशनल पार्क आने वाले सैलानी इस खूबसूरत स्थल का भी आनंद ले सकते हैं. इसके बगल में ही चमेली झरना स्थित है. लोटवा जलाशय की गहराई काफी अधिक है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले लोगों को पानी में नहाने या उसमें उतरने से मनाही रहती है. यहां आने के लिए लोगों को हजारीबाग से बरही रोड में नेशनल पार्क से दो किमी आगे जाना पड़ता है. एनएच 33 फोरलेन सड़क से एक किमी अंदर लोटवा जलाशय है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version