सामूहिक विवाह समारोह में 38 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बुधवार को बरही प्लस-टू उच्च विद्यालय में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 6:51 PM
an image

बरही.

महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बुधवार को बरही प्लस-टू उच्च विद्यालय में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया. इसमें 38 जोड़े की शादी करायी गयी. विवाह का खर्च ट्रस्ट के संस्थापक अविनाश आर्य चंद्रवंशी ने किया. शादी का जोड़ा, कपड़ा व दान-दहेज गिफ्ट दिया. संस्थापक अविनाश आर्य चंद्रवंशी ने कहा कि शादी के लिए ऐसे जोड़े को चुना गया जो गरीब परिवार के हैं. धन के अभाव में पिता अपनी पुत्री का विवाह नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में पिता व भाई बनकर 38 युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया. समारोह में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बरही डीएसपी सुरजीत कुमार, कोबरा के कमांडेंट पवन सिंह, डॉ अनिल कुमार, पप्पू चंद्रवंशी, संजय दुबे, ऋषि चंद्रवंशी, काशी साव, रवि चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, महाबीर प्रसाद चंद्रवंशी शामिल होकर नव विवाहित वर वधु को आशीर्वाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version