मोनिका हत्याकांड: मिथिलेश ने 2018 में लिया था ट्रैक्टर, आर्थिक तंगी के कारण नहीं चुका पा रहा था पैसा

मिथिलेश प्रसाद मेहता महिंद्रा फाइनांस से सितंबर 2018 में ट्रैक्टर फाइनांस कराया था. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह किस्त नहीं चुका पा रहा था. 13 सितंबर को आवश्यक राशि से कम राशि लेकर गया लेकिन कंपनी ने वो रकम लेने से मना कर दिया.

By Sameer Oraon | September 17, 2022 1:35 PM

हजारीबाग: सिझुआ गांव के मिथिलेश प्रसाद मेहता ने महिंद्रा फाइनांस से सितंबर 2018 को ट्रैक्टर फाइनांस कराया था. इसकी छह किस्त बाकी थी. आर्थिक तंगी के कारण किसान मिथिलेश मेहता ने समय पर किस्त नहीं चुकाया था. ब्याज के साथ जोड़ कर यह राशि 1, 30,000 हो गयी थी. 13 सितंबर को मिथिलेश 1,20,000 रुपये लेकर फाइनांस कंपनी को देने गया था, लेकिन उसे 1,30,000 रुपये जमा करने की बात कही गयी.

पैसा नहीं लेने के बाद मिथिलेश प्रसाद मेहता घर लौट गये. इसके बाद फाइनांस कर्मी ट्रैक्टर को खींच कर ले जाने लगे. इसी बीच, महिला समेत तीन-चार लोग उसे रोकने लगे. फाइनांस के लोगों ने कहा कि हट जाओ, नहीं तो ट्रैक्टर चढ़ा देंगे. इसके बाद उनलोगों ने मोनिका पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.

खेत में धनियां उखाड़ने गया था मिथिलेश : 

मोनिका के पिता सिझुआ गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद मेहता नि:शक्त हैं. उसने वर्ष 2018 में महिंद्रा फाइनांस से ट्रैक्टर खरीदा था. छह किस्त जमा नहीं करने के कारण फाइनांस कंपनी के एजेंट गुरुवार को उसके घर सिझुआ पहुंचे. उस समय मिथिलेश धनियां उखाड़ने खेत में गये थे.

मोनिका अपने पिता को खेत से बुलाने गयी. इसी बीच उसके घर के समीप सिझुआ भारत पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रैक्टर को गुपचुप तरीके से गुरुवार दोपहर फाइनांस कंपनी के लोग ले जाने लगे. मिथिलेश मेहता जब खेत से घर आये, तो वहां ट्रैक्टर इंजन नहीं देखा. इसके बाद अपनी बेटी मोनिका कुमारी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ट्रैक्टर का पीछा किया. एनएच 33 पथ पर बरियठ के पास ट्रैक्टर को ओवर टेक कर रोका. फाइनांस कर्मी से आइडी मांग की.

इसी बीच, किस्त की राशि देने की बात कही गयी. फाइनांस कंपनी के कथित मैनेजर बैगन आर कार (जेएच02बीडी 5605) से उतर कर ट्रैक्टर को बढ़ाने का इशारा किया. इशारा मिलते ही ट्रैक्टर चला रहा कर्मी ट्रैक्टर बढ़ा दिया. इस दाैरान ट्रैक्टर का पिछला पहिया युवती के कमर पर चढ़ गया. इससे मोनिका घायल हो गयी. उसे एंबुलेंस से रिम्स ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version