22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप बिछाने को लेकर मुख्य सड़क को तोड़ा

शहर में घर-घर पानी पाइप पहुंचाने के लिए एलएनटी कंपनी ने कई सड़क को खोदकर छोड़ दिया

इस जुलूस मार्ग से दर्जनों गांव की रामनवमी झांकी निकलती है 12हैज2में- हजारीबाग-चतरा रोड़ में पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता के घर के सामने सड़क की स्थिति 12हैज3में- पेलावल थाना के समीप सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया हजारीबाग. शहर में घर-घर पानी पाइप पहुंचाने के लिए एलएनटी कंपनी ने कई सड़क को खोदकर छोड़ दिया. अभी तक घरों में पानी नहीं पहुंचा है और न ही कंपनी द्वारा सड़क को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शहर के कई मार्ग ऐसे हैं, जिससे होकर रामनवमी की भव्य जुलूस गुजरता है. वे क्षतिग्रस्त कर दिये गये हैं. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. हजारीबाग-कटकमसांडी चतरा का मुख्य सड़क को तीन माह पहले छड़वा डैम से पाइप बिछाने के लिए खोद दिया. जिससे छह फीट की चौड़ी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. क्षतिग्रस्त सड़क की समतलीकरण का कार्य अधूरा है. इस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों वाहनों और लोगों को परेशानी हो रही है. इस मार्ग से पेलावल, गोदखर, खुटरा, कंचनपुर, जलमा, छड़वा समेत कई गांव का रामनवमी जुलूस आता है. शहरी पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर छड़वा डैम से आठ एमएलडी पानी शहर के कई मुहल्लों के घरों तक पहुंचाने की योजना है. इस योजना के तहत पानी पाइप बिछाने को लेकर एलएनटी कंपनी ने हजारीबाग-चतरा मुख्य सड़क की खुदाई की है. मिट्टी भरने के बाद कंपनी ने इस पर रोलिंग का काम नहीं किया है. जिसके कारण जहां तहां मिट्टी जमा है तो कहीं गड्ढा बना है. नगर निगम के अनुसार जिन सड़कों पर खुदाई की गयी है, उस सड़क को उसी तरह से पीसीसी व कालीकरण बनाकर निगम को सौंपना है. लेकिन शहर के कई मुहल्लों में यह कार्य नहीं दिखता. कई दुर्घटनाएं हुई हैं पाइप बिछाने के दौरान खोदे गये सड़क की वजह से इस मार्ग में दर्जनों दुर्घटनाएं हुई हैं. खपरियावां प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक मंटू शर्मा ने बताया कि इस जर्जर सड़क की वजह से मुझे काफी गंभीर चोटे आई थी. मेरी जीभ व पैर कट गये थे. 15 दिन तक रांची के हॉस्पीटल में भर्ती रहा. बरगड्डा के बैजनाथ और सुरेंद्र यादव ने बताया कि सड़क पर पाइप बिछाने के लिए खोदे गढ्डे की वजह से मेरा एक्सीडेंट हो गया था. जिसकी वजह से मेरे पैर की हड्डी टूट गयी थी. रिम्स में इलाज चला. कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग हजारीबाग शहर में एलएनटी कंपनी के द्वारा पाइप बिछाने के नाम पर कई सड़कों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. महीनों बितने के बाद भी इन क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कंपनी द्वारा नहीं की जा रही है. जिसमें हुरहुरू के रविदास मुहल्ला, सरदार चौक धोबी गली, पुराना बस स्टैंड के अम्रपाली होटल के पीछे वाली गली, नया बस स्टैंड से ग्वाल टोली चौक सहित कई सड़कें महीनों से टूटी हुई है. हुरहुरू रविदास मुहल्ला के महेश साव ने बताया कि तीन माह से मेरे मुहल्ला की सड़क एलएनटी ने तोड़ कर छोड़ दिया है. पाइप बिछाने का काम भी पूरा अभी तक नही किया गया है. कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग नगर आयुक्त से की है. एक समस्या का समाधान नहीं, दूसरा खड़ा कर रहा है कंपनी वार्ड 35 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि कंपनी गैरजिमेदराना तरीके से पानी पाइप बिछाने का काम शहर में कर रहा है. तीन साल गुजरने के बाद भी शहर के कई हिस्सों में पानी पाइप नहीं बिछ पाया है. उल्टे कंपनी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के लाखों की सड़क तोड़ कर बर्बाद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें