डीएमएफटी मद से उपलब्ध उपकरणों का सही इस्तेमाल करें
समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक
समीक्षा. समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश
हजारीबाग. डीएमएफटी मद से चल रहे कार्यों की समीक्षा शनिवार को हुई. इस निमित समाहरणालय सभाकक्ष में बुलायी गयी बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय ने की. डीएमएफटी मद से तैयार नये प्रपोजल पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास आदि से संबंधित कार्यों को शामिल किया जाये. उन्होंने चुनाव पूर्व स्वीकृत कार्यों की निविदा प्रक्रिया की जानकारी ली. डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कराये गये उपकरणों के रख रखाव व क्रियाशीलता पर विशेष ध्यान देने को कहा. छोटी मोटी समस्या पर महंगे उपस्कर बंद नहीं हो, इसकी पूरी मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से उपलब्ध उपकरणों का सही इस्तेमाल करें. डीएमएफटी मद से किसी भी विभाग की जरूरतों या गैप को कम करना है. उन्होंने कहा सभी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में डीएमएफटी मद से अनेकों उन्नयन के कार्य किये जा रहे है , जिनका समुचित सदुपयोग हो. उपायुक्त ने सभी स्वीकृत योजनाओं की अद्यतन स्थिति व टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली. उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों व एजेंसियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है