13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुगढ़ में मांडू विधायक ने निकाली आभार यात्रा

जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया.

विष्णुगढ़. मांडू के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल कुमार उर्फ तिवारी महतो ने विष्णुगढ़ पूर्वी से आभार यात्रा निकाली. उन्होंने नरकी, झरना बस्ती, नरकी बस्ती, तिलैया बस्ती, पुरनी केंदुआडीह, सिमर बेड़ा, गाल्होबार, खरकट्टो, चटकरी, बंदखारो, चानो, मंगरो, फाराचांच, सिरैय, अचलजामो, करगालो सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान अपनी जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया. कहा कि जिस उम्मीद से आप ने अपने जीत दिलायी है, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, भाजपा विष्णुगढ़ पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुखदेव रजवार ,पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, राजेंद्र मंडल, छोटी शर्मा, डुमरचंद महतो, रवींद्र कुमार वर्णवाल सहित कई लोग शामिल थे.

चोरदाहा से गोरहर तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर अध्यक्ष से मिले सांसद

चौपारण. जीटी रोड सिक्स लाइन निर्माण में हो रही अनियमितता पर सांसद मनीष जायसवाल ने नाराजगी जतायी है. सांसद श्री जायसवाल ने सोमवार को दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से मुलाकात की. उन्होंने चोरदाहा से गोरहर तक सिक्सलेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता से उन्हें अवगत कराया. सांसद ने कहा कि छह वर्षों से निर्माण कार्य जारी है. अभी भी आधे से अधिक कार्य अधूरा है. चौपारण और बरकट्ठा में फ्लाईओवर का अधूरा कार्य दुर्घटना का कारण बना हुआ है. बरसात के दिनों में चौपारण की दुकानों व मकानों में पानी घुस जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में जहां-तहां गड्ढे सड़क दुर्घटना का कारण बना हुआ है. सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण इन छह वर्षों में सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ी है. जबकि कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इसके बाद भी निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है. सांसद ने कहा स्थानीय स्तर पर संवेदक या राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी है, जहां से आश्वासन के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. मालूम हो कि बीते दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान बरही विधायक मनोज यादव व बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से मिल कर सिक्सलेन सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर शिकायत की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें