बरकट्ठा के विभिन्न गांवों में आम के पौधे लगाये गये

चेचकप्पी पंचायत के ग्राम डुमरडीहा, तुर्कडीहा और गोरहर पंचायत के ग्राम पांतितीरी, बघमंदवा में मानव विकास संस्था की ओर से आम का पौधा लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 4:06 PM
an image

बरकट्ठा.

चेचकप्पी पंचायत के ग्राम डुमरडीहा, तुर्कडीहा और गोरहर पंचायत के ग्राम पांतितीरी, बघमंदवा में मानव विकास संस्था की ओर से आम का पौधा लगाया गया. सभी गांव में 50-50 आम के पौधे देकर ग्रामीणों द्वारा लगवाया. संस्थाकर्मी राहुल कुमार और रोबीन कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि पौधे लगाकर उसकी देखभाल करें ताकि पर्यावरण संतुलित रहे. संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा कि अगर किसी गांवों में और पौधों की आवश्यकता होगी तो दिया जायेगा. साथ ही किसी गांव में बागान बनाने का सुझाव दें ताकि पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद की जाये. बीरबल प्रसाद ने ग्रामीणों के आय को बढ़ाने के लिए कई गांवों में फूल की खेती जैसे गेंदा, गुलाब, स्ट्रॉबेरी आदि की खेती के लिए कई गांवों में जगहों का चयन कर लिया गया है. मौके पर अंजु मुर्मू, कार्तिक महतो, मारिया दास बास्के, रोहित टुडू, तालो मरांडी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version