मंजीत यादव की हत्या के 40 दिन बाद भी खुलासा नहीं

रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी मंजीत यादव हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पायी है. इसको लेकर रविवार को स्व. मंजीत यादव की पत्नी वार्ड पार्षद सुनीता देवी व अखिल भारतीय यादव समाज के जिला अध्यक्ष उमेश गोप ने प्रेसवार्ता किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:07 PM

हजारीबाग. रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी मंजीत यादव हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पायी है. इसको लेकर रविवार को स्व. मंजीत यादव की पत्नी वार्ड पार्षद सुनीता देवी व अखिल भारतीय यादव समाज के जिला अध्यक्ष उमेश गोप ने प्रेसवार्ता किया. सुनीता देवी ने कहा कि मेरे पति की हत्या हुए 40 दिन बीत गया है. इसके बावजूद पुलिस अब तक मामले का उदभेदन नहीं कर सकी है. पुलिस की कार्यशैली से हमलोग असंतुष्ट है. उन्होंने कहा कि पुलिस दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अप्राथिमक आरोपी को जेल भेजा है. उसने प्रेस को जानकारी दिया कि मामले के नामजद मुख्य आरोपी हेमंत महतो व राजकुमार साव को पुलिस अब तक नही पकड़ सकी है. मुख्य आरोपियों के नही पकड़े जाने से उनका परिवार सुरक्षित नहीं है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. मृतक मंजीत की पत्नी ने इस मामले को सीआईडी या सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है.यादव समाज के जिलाध्यक्ष उमेश गोप ने उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन मामले का गंभीरता से अनुसंधान कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और मामले का उदभेदन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version