हजारीबाग. बरही विधानसभा सीट का चुनाव कई मायनों में खास है. इस चुनाव में विधायक उमाशंकर अकेला यादव को करारी हार मिली है. उमाशंकर अकेला 89645 वोट से भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव से पिछड़ गये. भाजपा प्रत्याशी मनाेज यादव पहले राउंड से बढ़त बनाये रखा. पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव को 5224, कांग्रेस प्रत्याशी अरूण साहू को 1885 और समाजवादी पार्टी के उमाशंकर अकेला यादव को 1741 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को बरही विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 1,13,274 मत देकर विजय बनाया. 18 राउंड में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहे. कांग्रेस को मात्र दूसरे और 17वें राउंड में भाजपा के प्रत्याशी से ज्यादा वोट मिले. सपा प्रत्याशी अकेला यादव सभी राउंड में पीछे रहे. 20 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अरूण साहू को 63983 और सपा प्रत्याशी अकेला यादव को 23629 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अरूण साहू को 49291 वोट से परास्त किये. चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव ने कहा कि भाजपा के समर्थकों ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया है ,मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा उन्हीं की बदौलत बरही में परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी का नेतृत्व बरही के लोगों ने पसंद किया है. अब हमें मौका दिया है. मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है