खुली जीप में निकला मनोज यादव का जुलूस

बरही विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही में बाजे गाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस में कार्यकर्ता नाचते, झूमते जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:29 PM

बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही में बाजे गाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस में कार्यकर्ता नाचते, झूमते जा रहे थे. विधायक मनोज यादव खुली रूफ कार मे थे व बरहीवासियों को हाथ हिला कर अभिवादन कर रहे थे. अपनी जीत के लिए उन्होंने समर्थकों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. जुलुस मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, सुरेंद्र रजक, राजसिंह चौहान, गुरुदेव गुप्ता, भगवान केशरी, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया शमशेर आलम, मुकेश राम, राजन ओम, विशेश्वर यादव, हरेंद्र गोप, राजेन्द्र प्रसाद, सकलदेव यादव, अर्जुन रविदास, मंगलदेव यादव, मोतीलाल चौधरी, हिरामन साव, आकाश राज, अभिषेक निषाद, शिवा निषाद, चन्दन कुमार, हितेश राज, अजित निषाद, टिंकू आलम, मुन्ना यादव, मनितोष यादव, सचिन यादव, अंकित कुमार साव, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, अमित सिंह उर्फ छोटू, पिंटू ठाकुर, विक्की सिंह, रोहित यादव, कार्तिक भगत, मो इमरान, मो यूसुफ समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version